खड़ा हूं वहां
जहां सब दिख रहा है
क्या नहीं है आज
जो ना बिक रहा है
जहां सब दिख रहा है
क्या नहीं है आज
जो ना बिक रहा है
बोझिल सा खुद को लिए
हर कोई चल रहा है तन के
मरणासन्न मस्तिष्क में पलते
अहंकार खुद ही के मन्न के
हर कोई चल रहा है तन के
मरणासन्न मस्तिष्क में पलते
अहंकार खुद ही के मन्न के
ज्ञान बिकता हर ओर
फिर भी कम सा क्यूं लगता
जो सब में दुंढे वो अक्सर
वो खुद में क्यों ना दिखता
फिर भी कम सा क्यूं लगता
जो सब में दुंढे वो अक्सर
वो खुद में क्यों ना दिखता
बोली लगती जज़्बातों की
बिक चला अब हर इंसान
खोखले अस्तित्व को लिए फिरे
रखता समेटे झूठी शान
बिक चला अब हर इंसान
खोखले अस्तित्व को लिए फिरे
रखता समेटे झूठी शान
कमी नहीं है कुछ भी
फिर भी हाथ खाली ही दिखते
पता नहीं पाना क्या है फिर भी
सपने धीमी आंच पर ही सकते
फिर भी हाथ खाली ही दिखते
पता नहीं पाना क्या है फिर भी
सपने धीमी आंच पर ही सकते
कमजोर पे हावी होना
आज भी उसकी कमजोरी है
गलती से भी गलती ना दिखे
साफ नहीं पर दिखना ज़रूरी है
आज भी उसकी कमजोरी है
गलती से भी गलती ना दिखे
साफ नहीं पर दिखना ज़रूरी है
जाने किस हिसाब में है फसा
बिगाड़े खुद का खाता
बढ़ रही है दूरियां खुद से
जाने क्यूं नजर नहीं आता
बिगाड़े खुद का खाता
बढ़ रही है दूरियां खुद से
जाने क्यूं नजर नहीं आता
वक़्त तो कभी कम ना था
ज़रूरतें ही हैं जो ना होती पूरी
फसा रहता खत्म होते सब्र में
वो जीता ज़िन्दगी कब से अधूरी
ज़रूरतें ही हैं जो ना होती पूरी
फसा रहता खत्म होते सब्र में
वो जीता ज़िन्दगी कब से अधूरी
खुद से खुद में बढ़ता
जाने ये कैसा द्वंद है
ज़िद से आता थोड़ा जल्दी में
धूमिल सा दिखे यही तो अंत है
जाने ये कैसा द्वंद है
ज़िद से आता थोड़ा जल्दी में
धूमिल सा दिखे यही तो अंत है
Unbound
No comments:
Post a Comment