Sunday, September 15, 2019

Hope

The roads are
getting narrower
My pace is
also getting slower
I have promises to keep
thus can't sit
I have to walk, walk alone
else can't quit..

Unbound ©

Kashmir Cured


I was on ventilator,
dying slowly
although breathing
but with pounding beats
they were trying
to make sure
I shouldn't stand again
but destiny wants me stay alive
burning within
has became routine
weeping shattered
I managed to be there
I wanted to be alive
I too want to breath free
Maybe the medicine
meant for my recovery is missing
I am feeling better now
I am feeling liberated
I filled the gap and plug
the space where I belong
My name has
a meaning now
coz I've been treated
the valley will flourish soon
they called me 'Kashmir'

Re-United & Cured !

यही तो अंत है

खड़ा हूं वहां
जहां सब दिख रहा है
क्या नहीं है आज
जो ना बिक रहा है
बोझिल सा खुद को लिए
हर कोई चल रहा है तन के
मरणासन्न मस्तिष्क में पलते
अहंकार खुद ही के मन्न के
ज्ञान बिकता हर ओर
फिर भी कम सा क्यूं लगता
जो सब में दुंढे वो अक्सर
वो खुद में क्यों ना दिखता
बोली लगती जज़्बातों की
बिक चला अब हर इंसान
खोखले अस्तित्व को लिए फिरे
रखता समेटे झूठी शान
कमी नहीं है कुछ भी
फिर भी हाथ खाली ही दिखते
पता नहीं पाना क्या है फिर भी
सपने धीमी आंच पर ही सकते
कमजोर पे हावी होना
आज भी उसकी कमजोरी है
गलती से भी गलती ना दिखे
साफ नहीं पर दिखना ज़रूरी है
जाने किस हिसाब में है फसा
बिगाड़े खुद का खाता
बढ़ रही है दूरियां खुद से
जाने क्यूं नजर नहीं आता
वक़्त तो कभी कम ना था
ज़रूरतें ही हैं जो ना होती पूरी
फसा रहता खत्म होते सब्र में
वो जीता ज़िन्दगी कब से अधूरी
खुद से खुद में बढ़ता
जाने ये कैसा द्वंद है
ज़िद से आता थोड़ा जल्दी में
धूमिल सा दिखे यही तो अंत है

Unbound